आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर अच्छा रहा है, लेकिन आरसीबी (RCB) की टीम प्लेऑफ (Play Off) में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर हो गई है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकल पाया है. आईपीएल 2022 में विराट कोहली तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) खेलने श्रीलंका (Sri Lanka) जाएगी, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के मौजूदा प्रदर्शन को देंखे तो भारतीय टीम बुरी फंसती नजर आ रही है, क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तरह अगर विराट कोहली का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में भी रहा तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी (RCB) की कप्तानी भी नहीं कर रहे हैं. इसके बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश ही दिखा है. विराट कोहली आईपीएल 2022 में टच में नहीं दिखे हैं. अब देखना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कैसा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: 7 साल में पहली बार 7 रन पर स्टंप आउट हुआ यह खिलाड़ी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 में विराट कोहली अब तक 13 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 236 रन निकला है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला है. उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.