Virat Kohli to captain RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले आरसीबी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. ये ऐसी खबर है जो उन्हें झूमने पर मजबूर कर देगी. जी हां...आरसीबी के बारे में खबर ये थी कि टीम फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. इसके बाद ये सवाल था कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. इसका जवाब है विराट कोहली.
विराट कोहली होंगे अगले कप्तान
विराट कोहली ने आरसीबी मैनेजमेंट के साथ कप्तानी को लेकर चर्चा की है और बतौर कप्तान खुद लौटने की इच्छा जताई है. खबरों के मुताबिक आरसीबी मैनेजमेंट ने विराट की बात को मान लिया है और उन्हें कप्तान बनाने का मन बना चुकी है. इसका अर्थ यह हुआ कि 3 साल बाद कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान के रुप में लौटने को तैयार हैं.
केएल राहुल के नाम की थी चर्चा
लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि केएल राहुल एलएसजी का साथ छोड़कर आरसीबी में जाएंगे और वहां उन्हें टीम की कप्तानी दी जाएगी. राहुल बेंगलुरु के हैं इसलिए ये संभव भी लग रहा था लेकिन उनके हालिया खराब फॉर्म ने एलएसजी के साथ ही आरसीबी कप्तानी से भी उनका पत्ता कट गया है. राहुल एलएसजी से अलग हो चुके हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. राहुल अब मेगा ऑक्शन में जाने को तैयार हैं.
विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट कोहली लंबे समय तक आरसीबी कप्तानी लंबे समय तक कर चुके हैं. वे 2013 से लेकर 2021 तक टीम के कप्तान रहे थे. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 2016 का आईपीएल फाइनल खेला था. हालांकि फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 66 मैचों में जीत और 70 में हार हुई थी. 2022 सीजन के पहले ही विराट ने स्वेच्छा से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिग में नंबर 1 बना ये गेंदबाज
ये भी पढ़ें- 45 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहा ये दिग्गज, विपक्षी टीम में खौफ का माहौल
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, मुंबई टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा टीम इंडिया का ये सुनहरा अध्याय