Virat Kohli Unwanted Record : दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली मौजूदा समय में IPL में खेल रहे हैं. जहां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए वह जमकर रन बना रहे हैं. इस बीच वह कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रहे हैं और तोड़ भी रहे हैं. लेकिन, इस बीच कोहली के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कभी कोई बल्लेबाज अपने नाम के साथ नहीं देखना चाहेगा. आइए आज आपको कोहली के आईपीएल करियर के सबसे खराब रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
Virat Kohli का शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ की थी और वह आज भी इसी टीम का हिस्सा हैं. वह 17 सालों से इस टीम का हिस्सा हैं और ना जाने अपने दम पर कितने ही मुकाबले जिता चुके हैं. लेकिन, इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी हैं. जी हां, कोहली ने अब तक 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें वह 124 हारे हुए मैचों में RCB का हिस्सा रहे हैं. इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है, जो 122 मैच हार चुके हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो 118 हारे हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं. चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो 109 हारे हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं.
शानदार हैं कोहली के आंकड़े
Virat Kohli ने आईपीएल में अब तक 250 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.68 की स्ट्राइक रेट और 38.75 के औसत से 7906 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं. वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
विराट ने रचा इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली 250वां मैच खेलने उतरे हैं. कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते 250वां मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली के अलावा एमएस धोनी पिछले आईपीएल सीजन में अपने करियर का 250वां मैच खेल चुके हैं, लेकिन धोनी CSK के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का भी हिस्सा रहे थे.
Source : Sports Desk