सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज कर ली है. जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 119 रनों से हराया. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके. मोहम्मद नबी ने सबसे पहले पार्थिव पटेल को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया. फिर शेमरान हेटमेयर को बेयरस्टो को स्टंप कराया. वहीं फैन्स के बीच मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को महज 1 रन पर बोल्ड किया. अपने आखिरी ओवर में नबी ने शिवम दुबे को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर अपना चौथा विकेट लिया.
इससे पहले टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहले बैटिंग करते हुए 20.0 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.
और पढ़ें: IPL 12, RCB vs SRH: कौन है आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी
आईपीएल (IPL) में पहले विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.
आईपीएल (IPL) में बेंगलोर के लिए अब तक के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को आउट किया. बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के लगाए.
इस सीजन में बेयरस्टो शतक लगाने वाले दूसरे और वार्नर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 102 नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर (9) भी 17.3 ओवर में 202 रन के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. हालांकि वार्नर ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए टीम को दो विकेट पर 231 रन के स्कोर तक पहुंचा.
और पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 99 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ इस बात से हैं दुखी, मैच के बाद कही थी ये बात
आईपीएल (IPL) में बेंगलोर के खिलाफ किसी भी टीम का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने धर्मशाला में 2011 में बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे. वार्नर का आईपीएल (IPL) में यह चौथा शतक है. उन्होंने 55 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. यूसुफ पठान ने नाबाद छह रन बनाए.
आईपीएल (IPL) में यह तीसरा मौका है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों में शतक जड़ा है. इससे पहले बेंगलोर के विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने 2016 में बेंगलुरू में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक लगाया था. बेंगलोर की ओर से चहल को एकमात्र विकेट मिला.
Source : News Nation Bureau