IPL 2023, Washington Sundar out of IPL 2023 with a hamstring injury : आईपीएल 2023 के प्वॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar ) आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) से बाहर हो गए है. हैमस्ट्रिंग इंजुरी के चलते उन्हें आईपीएल को बीच में ही छोड़ना पड़ा है. वॉशिंगटन सुंदर को ऐसा खिलाड़ी माना जाता है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग कर सकता है और पॉवर प्ले से लेकर डेथ ओवरों तक गेंदबाजी कर लेता है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर को शानदार बैटिंग ऑलराउंडर माना जाता है. सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुआ पिछला मुकाबला अपने ही दम पर लगभग दिता ही दिया था. उन्होंने मैच में 3 विकेट लेने के अलावा नाबाद 24 रन भी बनाए थे, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने की वजह से सनराइजर्स की टीम महज 7 रनों से मैच हार गई थी. इस समय आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें नीचे से नंबर 1 और दो पर हैं. ऐसे में सुंदर का आईपीएल से बाहर होना सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : KKR ने पॉवर प्ले में ही जीत लिया मैच, RCB को नहीं बचा पाए विराट कोहली
इस आईपीएल रंग में नहीं दिख रहे सुंदर
इस साल आईपीएल में सुंदर अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इस साल 8 मैचों की 6 पारियों में महज 60 रन ही बनाए हैं. तो दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी टीम के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए. हालांकि वो लगातार रनगति पर अंकुश जरूर लगाने में सफल रहे. सुंदर फील्डिंग के दम पर भी टीम को योगदान करते रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजुरी के चलते आईपीएल से बाहर
- सुंदर का बाहर होना एसआरएच के लिए बड़ा झटका
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन