IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था. इसमें से 574 प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने शॉर्टलिस्ट किया और एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. अब खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह नीलामी के दौरान एक्सीलरेशन प्रोसेस को 117 नंबर खिलाड़ी रिकी भुई से हो. तो आइए आपको इस आर्टिकल में एक्सीलरेशन प्रोसेस से जुड़ी अहम बातें बताते हैं.
क्या है एक्सीलरेशन प्रोसेस?
एक्सीलरेशन प्रोसेस आईपीएल ऑक्शन के दौरान कैसे काम करती है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं, तो बिलकुल ठीक जगह पर आए हैं.
दरअसल, ऑक्शन के दौरान मोस्ट वांटेड खिलाड़ियों यानी कैप्ड के पहले दो सेट और अनकैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट को सेट पर बोली लगने के बाद फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया जाता है कि वे बचे हुए पूल से उन खिलाड़ियों में से उन खिलाड़ियों को चुनें, जिन्हें वह खरीदना चाहती हैं. इसलिए, केवल उन्हीं क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी में आजमाया जाता है जिनके लिए दावेदार होते हैं, जबकि बाकी के प्लेयर्स का नाम भी ऑक्शन के दौरान नहीं लिया जाता है.
प्लेयर नंबर 117 से शुरू हो सकती है प्रोसेस
वैसे तो बीसीसीआई ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम जानकारी शेयर कर दी हैं. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि नीलामी के दौरान एक्सीलरेशन प्रोसेस 117वें नंबर के खिलाड़ी रिकी भुई के साथ हो सकती है. 117 से शुरू होकर 574 नंबर खिलाड़ी तक एक्सीलरेटेड प्रोसेस जाएगी.
रिकी भुई बदकिस्मती के शिकार
रिकी भुई IPL 2025 मेगा ऑक्शन में प्लेयर नंबर 117 हैं और इसी नंबर से एक्सीलरेशन प्रोसेस शुरू हो रही है. इसी वजह से रिकी भुई को बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जा रहा है, क्योंकि अगर फ्रेंचाइजियां उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं, तो नीलामी में उनका नाम लिया भी नहीं जाएगा.
हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की एक शाम पहले नीलामी ब्रीफिंग के दौरान इस पर अधिक जानकारी स्पष्ट की जाएगी. बताते चलें, साउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को दोपहर 3 बजे से नीलामी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर... किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन? जानें कहां देख सकेंगे LIVE, नोट कर लीजिए डीटेल्स