Hybrid Pitch : धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे खूबसूरत मैदान है. वादियों से घिरे इस मैदान पर खिलाड़ी भी खेल का पूरा लुत्फ उठाते हैं. मगर, पिछले साल हुए वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला की आउटफील्ड की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन, अब आईपीएल मैचों में आउटफील्ड में कोई कमी नहीं दिख रही. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि धर्मशाला के इस मैदान पर भारत की पहली हाइब्रिड पिच लगाई गई है, जो एक ऐतिहासिक कारनामा है.
क्या बोले अरुण धूमल?
धर्मशाला में भारत की पहली हाईब्रिड पिच को स्थापित किया गया है. इस पिच का अनावरण IPL अध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) और SIS के निदेश पॉल टेलर और HPCA पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ. हाइब्रिड पिच का अनावरण करने के बाद Arun Dhumal ने कहा कि, "BCCI हर साल करीब ढाई हजार मैच करवा रही है, मगर हम भी सिर्फ मुख्य विकेट पर ही ध्यान दे पाते हैं, जबकि प्रैक्टिस विकेट और आसपास के विकेट पर फोकस नहीं कर पाते. ऐसे में 5% फाइवर का इस्तेमाल करके क्वालिटी ग्रास के साथ हाईब्रिड पिच स्थापित की गई है. इसके पॉजिटिव परिणाम सामने आए हैं. अभी क्रिकेट का प्रेशर और बढ़ेगा. वुमेन्स इवेंट भी बढ़ेंगे. उसी दिशा में HPCA ने अपना यह कदम उठाया है."
क्या होती है हाब्रिड पिच? (What Is Hybrid Pitch)
क्रिकेट के खेल को तकनीक ने काफी बदल दिया है. लेकिन, अभी भी पिचों को तैयार करने के लिए पारंपरिक तरीकों का ही इस्तेमाल होता है. लेकिन अब हाइब्रिड पिच के आने से इसमें भी बदलाव आएगा. यूनिवर्सल मशीन की मदद से क्रिकेट स्टेडियमों और पिचों के अंदर नेचुरल टर्फ के साथ थोड़ी मात्रा में पॉलिमर फाइबर इंजेक्ट करता है. नेचुरल घास के साथ 5% पॉलिमर फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है. मैदान में मुख्य पिच के साथ की पिच के सवेंदनशील एरिया में आर्टिफिशियल ग्रास को लगाया जाता है. इस तरह से तैयार पिच पर समान्य पिचों की ही तरह उछाल रहती है.
भारत में पहली बार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हाइब्रिड पिचें स्थापित की गई हैं. नेट प्रैक्टिस एरिया में भी 3 पिचों को हाईब्रिड टैक्निक से तैयार किया गया है. आपको बता दें, इंग्लैंड सहित कई देशों में भी हाईब्रिड पिचों को तैयार किया जाता है.
ये भी पढ़ें : Most Sixes In IPL 2024 : ये हैं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में नहीं शामिल विराट-रोहित
Source : Sports Desk