Advertisment

IPL 2025: RTM ना होता तो टीमें हो जातीं परेशान, जानें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कैसे काम करेगा ये कार्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर सभी टीमें RTM इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं. तो आइए आपको बता देते हैं कि आखिर ये कार्ड मेगा ऑक्शन में कैसे काम करता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RTM IPL 2025 NEWS

RTM IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच RTM यानी राइट टू मैच कार्ड काफी चर्चा में आ गया है. जाहिर तौर पर ये कार्ड फ्रेंचाइजियों को अपनी कोर टीम को बरकरार रखने में मदद करता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर ये कार्ड मेगा ऑक्शन के दौरान कैसे काम करता है. तो आइए आज आपको RTM से जुड़े सभी नियमों के बारे में बताते हैं.

क्या होता है RTM?

राइट टू मैच कार्ड के इस्तेमाल से पहले जान लेते हैं कि आखिर ये RTM होता क्या है? 2017 से IPL में RTM को लाया गया था, जिसके तहत कोई भी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पुराने खिलाड़ी यानी रिलीज किए गए खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका देता है.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से हटा दिया गया था, लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से उसे हटा दिया गया था. हालांकि, अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को एक बार फिर RTM इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है, जो टीमों को उनकी पुराने खिलाड़ी को खरीदने में मदद करेगा.

IPL 2025 में कैसे इस्तेमाल होगा RTM?

RTM IPL टीमों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता, क्योंकि इससे वह अपने पुराने खिलाड़ी को वापस टीम में ला सकती हैं. देखिए, रिलीज होने के बाद प्लेयर्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां कई टीमें उनपर बोली लगाएंगी. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है.

अगर टीम अपने उस खिलाड़ी को वापस साथ जोड़ना चाहती है, तो वह RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में पुरानी टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर नीलामी में लगाई गई आखिरी बोली के जितने पैसे देने पड़ते हैं. वहीं अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

किन प्लेयर्स के लिए इस्तेमाल हो सकता है RTM

31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन सी टीम अपने किस प्लेयर के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. माना जा रहा है कि RCB मोहम्मद सिराज, मुंबई इंडियंस ईशान किशन जैसे अहम खिलाड़ियों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल में पानी नहीं ये स्पेशल ड्रिंक पीते हैं खिलाड़ी, जिससे मिलती है मैदान पर बेस्ट देने में मदद

ये भी पढ़ें: Ball Tampering: भारतीय टीम पर लगा बॉल टेम्परिंग का घिनौना आरोप, बीच मैदान अंपायर से भिड़ गए ईशान किशन!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league आईपीएल न्यूज Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 what is right to match rule
Advertisment
Advertisment
Advertisment