IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. मार्की प्लेयर्स की लिस्ट भी सामने आई है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जोस बटलर सहित कुल 12 मार्की प्लेयर्स हैं, जिन्हें 2 लिस्ट में बांटा गया है. आइए अब आपको बताते हैं कि नीलामी में किस तरह से खिलाड़ियों का सीरियल होता है और बोली लगती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कौन होगा नीलामीकर्ता
IPL 2025 मेगा ऑक्शन 2 दिन चलने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नीलामी कौन कराएगा? वैसे तो अब तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर नाम की घोषणा नहीं की है कि मेगा ऑक्शन में नीलामीकर्ता कौन होगा. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले सीजन नीलामी कराने वालीं मल्लिका सागर एक बार फिर ये जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. जी हां, आईपीएल 2024 में भी मल्लिका सागर ने ही नीलामी कराई थी.
शुरुआत में होंगे 2 मार्की प्लेयर सेट
24 और 25 नवंबर को दोपहर 3 बजे से IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आगाज होगा. इस बार सबसे पहले जिस खिलाड़ी पर बोली लगेगी, वो जोस बटलर हैं. असल में, नीलामी की शुरुआत में दो मार्की प्लेयर सेट होंगे. जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क मार्की सेट 1 में होंगे. वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे.
आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया
STEP 1: मार्की खिलाड़ियों की बोली
STEP 2: बल्लेबाजों की बोली
STEP 3: ऑलराउंडर्स की बोली
STEP 4: विकेटकीपर-बल्लेबाजों की बोली
STEP 5: तेज गेंदबाजों की बोली
STEP 6: स्पिनर्स की बोली
STEP 7: अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली
अगले दिन फिर ऐसे ही लगती है बोली
अब क्योंकि ये मेगा ऑक्शन है, तो 2 दिन का होगा. जिस तरह से पहले दिन बोली लगेगी ठीक वैसे ही अगले यानी दूसरे दिन भी बोली लगेगी. अब देखने वाली बात है कि इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा, क्योंकि नीलामी में कई बड़े नाम आए हैं, जिनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अंडररेटेड पेसर को खरीदने के लिए नीलामी में भिड़ेंगी टीमें, फेंकता है बुमराह जैसी खतरनाक यॉर्कर!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन के लिए बना ली है स्पेशल स्ट्रैटजी, 41 करोड़ में मिल खरीद लेगी मैच विनर्स