DC vs RR, Where to Watch Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL Match Live Streaming Online: आईपीएल सीजन 13 (IPL) के 30वें मुकाबले में लीग की सबसे मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाला है. दिल्ली ने अभी तक सात मैच खेले हैं और दस अंक हासिल किए हैं, जबकि राजस्थान ने तीन जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर छह अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने लगभग अपनी जगह प्ले ऑफ में पक्की कर ली है लेकिन राजस्थान रॉयल्स को टॉप चार में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
कहां होने वाला है ये मैच?
साल की सबसे मजूबत टीम दिल्ली कैपिटल्स और साल 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. दिल्ली को दुबई में खेलने का अच्छा अनुभव है क्योंकि वो यहां इस सीजन के तीन मैच खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने भी इस मैदान पर दो मुकाबले खेले हैं. बता दें कि इस बार यहां आईपीएल के 24 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 13 मैच खेले जा चुके हैं और 14 वां मुकाबला होने वाला है. आईपीएल में देखा जा रहा है कि दुबई में भी जो पहले बल्लेबाजी करता है वो ज्यादा बार जीत दर्ज कर रहा है. पिछले मैच में भी यहीं देखने को मिला था.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच को कब, कहां और कैसे देखें LIVE
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. खास बात ये है कि दोनों टीमें यहां आईपीएल सीजन 13 में खेल चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मरक डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.
Source : Sports Desk