IPL 2024 Auction Live Streaming : आईपीएल 2024 ऑक्शन होने में बस सिर्फ 1 दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल 2024 का ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होगा. यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. सभी टीमों ने इस ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं इस नीलामी के लिए इस बार 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. वेकिन 333 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमक सकती है, क्योंकि सभी टीमों को मिलाकर इतने ही स्लॉट खाली हैं.
इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपनी रणनीति के साथ उतरेंगी. इस बार ऑक्शन का आयोजन एक दिन का है. इससे पहले इसका आयोजन दो दिन का होता रहा है. ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. जीटी के पर्स में 38.15 करोड़ हैं. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ है. न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर (Travis Head) सभी टीमों की नजरे रहने वाली है. मिचेल स्टार्क को भी मोटी रकम मिल सकती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर भी पैसों की बरसात हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : ऑक्शन में क्या होगी Mumbai Indians की रणनीति? इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन कब होगा?
- आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन कहां होगा?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोका कोला एरिना में होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है.
आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी?
- आईपीएल ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर जियो सिनेमा एप्प पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : ऑक्शन में इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर होगी सभी टीमों की नजर, मिल सकती है मोटी रकम