IPL 2024 Auction When Where to Watch : आईपीएल 2024 ऑक्शन होने में बस सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल 2024 का ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होगा. यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. सभी टीमों ने इस ऑक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं इस नीलामी के लिए इस बार 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. 10 फ्रेंचाइजी टीमें मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई नजर आएंगी. इस बार ऑक्शन का आयोजन एक दिन का है. इससे पहले इसका आयोजन दो दिन का होता रहा है. ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. जीटी के पर्स में 38.15 करोड़ हैं. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ है.
आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. जिसमें 830 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. साथ ही 212 कैप्ड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 909 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी भी इस ऑक्शन में भाग लेंगे. न्यूजीलैंड के उभरते ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर (Travis Head) पैसों की बरसात हो सकती है. मिचेल स्टार्क पर भी टीमें बड़ा दांव लगाएंगी.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन कब होगा?
- आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन कहां होगा?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोका कोला एरिना में होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है.
आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी?
- आईपीएल ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?
- आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर जियो सिनेमा एप्प पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni पर आरोप लगाने वाले IPS अफसर को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 15 दिन की हुई जेल
यह भी पढ़ें: MS Dhoni : एमएस धोनी को BCCI ने दिया बड़ा सम्मान, सचिन के नंबर-10 के बाद जर्सी नंबर-7 को किया गया रिटायर