RCB vs SRH Live Streaming : आईपीएल 2020 में अब प्लेआफ की रेस बहुत ज्यादा रोचक होती हुई नजर आ रही है. अभी तक केवल एक ही टीम ऐसी है, जो प्लेआफ में अपनी जगह बना चुकी है, और वो है चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अब इस लड़ाई से बाहर हो चुकी है, लेकिन बाकी सभी टीमें अभी भी प्लेआफ में पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष करती हूई नजर आ रही हैं. आईपीएल 2020 के प्लेआफ में पहुंचने के लिए अब विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. आज ये दोनों टीमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर प्लेआफ में अपनी जगह सुरक्षित की जाए. हालांकि दोनों टीमों को ये भी पता है कि ये आसान नहीं होने वाला.
यह भी पढ़ें : कपिल देव 1983 विश्व कप दिलाने वाली टीम से मिलना चाहते हैं, जानिए क्यों
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से सात 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है. इस मैच में जीत उसे 16 अंकों तक पहुंचा देगी और वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है. उसे हर मैच में जीत ही चाहिए. अगर आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने गवां दिया तो प्लेऑफ की मंजिल दूर तो हो ही जाएगी, साथ ही उनका इस साल का आईपीएल का सफर भी खत्म ही हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी क्या 2021 में भी CSK के कप्तान रहेंगे! गौतम गंभीर बोले....
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच को कब, कहां और कैसे देखें LIVE
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस सात बजे होगा और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में आठ नहीं, खेल रहे हैं इतने कप्तान, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : देवदत्त पडि्डकल, जोशुआ फिलिपे, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इशुरू उड़ाना, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीश पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
Source : Sports Desk