GT vs MI Live Streaming : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मैच गुजरात टायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार की रात खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. हाईवोल्टेज मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि मुंबई और गुजरात की क्लैश काफी चर्चा में है. हार्दिक ने गुजरात का साथ छोड़ मुंबई में वापसी की और मुंबई ने भी रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया है. काफी कुछ हुआ, जिसके चलते दोनों टीमों को आमने-सामने देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं...
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
IPL 2024 के सभी मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस और गुजरात टायंट्स मैच भी 7.30 बजे से ही शुरू होगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे और टॉस होगा.
कहां देख सकते हैं मैच?
यदि आप IPL 2024 में गुजरात टायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच स्टेडियम जाकर देखने वाले हैं, तो ठीक है. लेकिन, अगर आप घर पर ही टीवी पर इस मैच को देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप LIVE देख सकते हैं. आपको बता दें, हिंदी कॉमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्दू की वापसी हो गई है.
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
गुजरात टायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को आप कहीं भी मुफ्त में भी देख सकते हैं. जी हां, आप अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.
मुंबई vs गुजरात के हेड टू हेड
मुंबई और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं. दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. ऐसे में हेड टू हेड आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. अब देखने वाली बात है कि हार्दिक vs शुभमन में कौन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब होता है.
सीजन के पहले मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई और गुजरात की प्लेइंग-इलेवन
GT : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
MI : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल.
Source : Sports Desk