चार बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indains) का सामना अब स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल को जीता था लेकिन उसके बाद से खिताब को नहीं जीत पाई है. दूसरी ओर प्वाइट्ंस टेबल की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और दो में हार के साथ तीन में जीती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने चार मुकाबलों में दो मैच जीते हैं जबकि दो मैच हारे हैं. फैंस को बता देते हैं कि इस रोमांचक मैच को कब और कहां देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच को कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming
साल 2008 की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और चार बार आईपीएल को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस से होने वाला है. फैंस इस रोमांचक मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. ये मुकाबला अबु धोबी के मैदान पर होने वाला है जहां पहले मुंबई इंडियंस खेल चुकी है.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन
Source : Sports Desk