इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन स्पिनर उतारे थे. उनका यह मूव सफल भी रहा था और टीम को जीत मिली थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर इस साल प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें हर हाल में अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.
IPL की LIVE Streaming को कहां, कैसे देखें
एम एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बेहद खास होने वाला है. माही के फैंस इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. इस मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है जबकि पहले गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी
कहां होने वाला है ये मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जंग शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाली है. अभी तक इस मैदान पर सिर्फ सात मैच हुए हैं और ये आठवां मुकाबला होने वाला है. आईपीएल 13 में कुल 12 मैच शारजाह में खेले जाने हैं. शारजाह का मैदान छोटा है तो साफ है कि यहां रनों का अंबाल लगने वाला है. खास बात ये की दोनों टीमें इस मैदान पर केल चुकी है. चेन्नई ने एक मैच खेला था जिसमें हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मैच खेले जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
सीएसके : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन
Source : Sports Desk