इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. लीग के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुंबई ने जीत हासिल की थी, मुंबई का फॉर्म भी शानदार है और इसलिए उसका पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी लग रहा. आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोलकाता चौथे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस और कोलकाता कै मैच कब और कहां होने वाला है इसकी जानकारी हम आपको देते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने छोड़ी KKR की कप्तानी, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
कहां होने वाला है ये मैच?
चार बार इंडियम प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 10 मैच खेले जा चुके हैं और 11 वां मुकाबला होने वाला है. इस मैदान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने करने वाली टीम को फायदा मिलता है और जीत भी उसे ही मिलती है. पिछला मैच मुंबई ने यहां खेला था जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- RCB vs KXIP: पंजाब से मिली हार के बाद विराट कोहली ने कही ये बात, दंग रह जाएंगे आप
Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders के मैच को कब, कहां कैसे देखें LIVE
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के धमाकेदार मैच को फैंस लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. इस मैदान पर दोनों टीमें पहले भी खेल चुकी है.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें-
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस लिन
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, आदित्य तारे (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
Source : Sports Desk