IPL 2025: दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. इस लीग में भारत के तमाम दिग्गज खेलते नजर आते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आईपीएल इतिहास का आज तक का सबसे महंगा कप्तान कौन है? यकीन मानिए इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी का नाम नहीं है बल्कि ये कोई विदेशी खिलाड़ी है...
कौन है आईपीएल का सबसे महंगा कप्तान?
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई गई. जहां, मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को खरीदने के लिए 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. ये दोनों ही आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
हैदराबाद ने कमिंस को आईपीएल 2024 में अपनी टीम की कमान सौंपी. इसी के साथ पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान बन गए. चूंकि, आज तक धोनी, विराट और रोहित को कभी भी 17 करोड़ से अधिक रकम नहीं मिली है.
SRH ने खेला फाइनल
सनराइजर्स हैदराबाद का फैसला सही साबित हुआ. जहां, फ्रेंचाइजी ने 2016 के बाद से फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, वहां पैट कमिंस ने 7 साल बाद फाइनल तक पहुंचाया. हालांकि, फाइनल में केकेआर ने एकतरफा अंदाज में मैच को जीत लिया और हैदराबाद का दूसरी ट्रॉफी जीतने का ख्वाब चूर-चूर हो गया.
कमिंस के आईपीएल रिकॉर्डस की बात करें, तो उन्होंने ने 58 मैचों में 30.52 के औसत से 63 विकेट लिए हैं. वहीं, वह 149.71 की स्ट्राइक रेट से 515 रन भी बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान, कोच छोड़िए इस फ्रेंचाइजी का बदलने वाला है मालिक, जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बाद रिकी पोंटिंग अब बनेंगे इस आईपीएल टीम के कोच!