IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो गया है. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन थॉमस जैक ड्रेका का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तो आइए थॉमस के बारे में जानते हैं...
कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका? (Who is Thomas Jack Draca)
जब से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रजिस्टर प्लेयर्स की लिस्ट सामने आई है, तभी से क्रिकेट गलियारों में थॉमस जैक ड्रेका के नाम की चर्चा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये इटली के थॉमस कौन हैं, जिन्होंने पहली बार आईपीएल ऑक्शन में खुद को रजिस्टर कराया है.
ड्रेका के बारे में बात करें, तो उन्होंने इस साल 9 जून को लक्ज़मबर्ग के खिलाफ T20I में इटली के लिए डेब्यू किया और अपने 4 मैचों में 8 विकेट लिए. भले ही वह आईपीएल नीलामी में नए हैं,लेकिन उनके पास हाई-प्रोफाइल टी20 लीग का अनुभव है, जिसमें यूएई के आईएलटी20 में एमआई अमीरात और कनाडा में ब्रैम्पटन वॉल्व्स में शामिल है. जिस देश में फुटबॉल के खेल का बोलबाला है, वहां थॉमस जैक ड्रेका क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
24-25 नवंबर को होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन इस बार रियाद में आयोजित किया जा रहा है, जो 24 और 25 नवंबर को होगा. इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. इस बार नीलामी में भारत के अलावा 16 देशों से कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने खुद को रजिस्टर कराया है. लिस्ट में 20 कैप्ड खिलाड़ी जिनका इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है वे हिस्सा लेंगे जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.
204 स्लॉट्स हैं खाली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, अब 204 स्लॉट्स खाली हैं, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की ब्रिकी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में क्या लिखा होता है? हर क्रिकेट फैन को जानना है जरूरी