Who Was Most Expencive Player In IPL 2008 Auction : आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन ने आज तक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़कर रख दिए. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरिदकर इतिहास रचा. मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका था? और उसपर कितने करोड़ की बोली लगी थी? आइए इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताते हैं...
MS Dhoni पर लगी थी सबसे बड़ी बोली
2007 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताकर ऑक्शन में उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को IPL 2008 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. CSK ने पहले सीजन में दिग्गज को खरीदने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आज ये रकम भले ही कम लग रही हो, मगर उस वक्त ये रकम काफी अधिक थी. चूंकि, उस वक्त टोटल पर्स वैल्यू टीमों की 20 करोड़ थी, फिर भी चेन्नई ने अपने कप्तान को खरीदने के लिए 6 करोड़ तक खर्च किए. माही फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरे और CSK को सबसे सफल आईपीएल टीम बनाया. मगर, अब माही को चेन्नई सुपर किंग्स सालाना 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
ये भी पढ़ें : Mitchell starc : तो 7 सालों से इस वजह से IPL नहीं खेल रहे थे मिचेल स्टार्क, खुद किया खुलासा
धोनी ने 5 बार जिताई CSK को ट्रॉफी
इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी. तभी से लगातार वह सीएसके की कमान संभाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताई है. जी हां, 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताबी जीत अपने नाम की है. आईपीएल 2022 में चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी. मगर, वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और बीच सीजन ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी माही के हाथों में आई और अगले ही सीजन उन्होंने फ्रेंचाइजी को 5वीं ट्रॉफी जिता दी. धोनी ने अब तक 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 135.92 की स्ट्राइक रेट और 38.79 के औसत से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप...
Source : Sports Desk