IPL 2025 KL Rahul: केएल राहुल के बाद कौन बनेगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान? रेस में 2 खिलाड़ी आगे

Who Will Be Next Captain Of LSG In IPL 2025 After KL Rahul: आईपीएल 2025 में अगर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होते हैं, तो इस टीम का अगला कप्तान कौन होगा? आइए आपको विकल्पों के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul captain
Advertisment

Who Will Be Next Captain Of LSG In IPL 2025 After KL Rahul: आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को कई बड़े फैसले लेने होंगे. इस बीच खबर आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल के रास्ते अलग हो सकते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि केएल LSG से अलग होते हैं, तो लखनऊ का अगला कप्तान कौन होगा? आइए आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम कैप्टेंसी की रेस में आगे चल रहे हैं...

केएल राहुल के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान

1- क्रुणाल पांड्या

स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में ही अपने साथ जोड़ लिया था और इस खिलाड़ी ने कंसिस्टेंसी के साथ प्रदर्शन किया है. वहीं, आईपीएल 2023 में जब केएल इंजर्ड हो गए थे, तब क्रुणाल ने 6 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 3 मैच जीते थे 2 मैचों में हार का सामना किया था. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था.

जी हां, क्रुणाल की कैप्टेंसी में LSG ने प्लेऑफ तक का सफर किया था और तीसरे नंबर पर रहते हुए IPL 2023 में टूर्नामेंट से विदाई ली थी. 

2- निकोलस पूरन

निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. पूरन ने पिछले सीजन एक मैच में LSG की कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने जीत दिलाई थी. भले ही उनके पास आईपीएल में कप्तानी का ज्यादा अनुभव ना हो, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल पर काफी कप्तानी कर चुके हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी को लेकर रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि, 'हम अभी भी कप्तानी के ऑप्शंस के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की शर्तों पर सहमति जताए जाने के बाद हमारे पास दो खिलाड़ी (क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन) दौड़ में हैं.'

मेगा ऑक्शन में भी मिल सकता है ऑप्शन

अब चूंकि आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उसमें भी कैप्टेंसी विकल्प को तलाश सकती है. इस बार खबर है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित कई बड़े खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनपर भी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले सीजन अपनी टीम के शान थे ये 3 दिग्गज, अब हो चुके हैं आईपीएल से ही बाहर

IPL 2025 ipl indian premier league IPL news in hindi hindi latest ipl news in hindi ipl news in hindi updates Indian Premier League 2025 IPL 2025 KL Rahul
Advertisment
Advertisment
Advertisment