Advertisment

IPL 2024 : 90 मिनट देरी से क्यों शुरु हुई थी आईपीएल 2024 की प्रेजेंटेशन सेरेमनी? यह थी बड़ी वजह

IPL 2024: फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी ने सनसनी फैला दी है. सेरेमनी को जानिए क्यों 90 मिनट की देरी से शुरू किया गया.

Advertisment
author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Champion Team

IPL 2024 Champion Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम बनी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस मुकाबले में KKR ने 57 गेंद शेष रहते 8 विकेट से खिताबी भिड़ंत को अपने नाम किया था. दरअसल मुकाबला तय समय से पहले खत्म हो गया था, इसके बावजूद प्रेजेंटेशन सेरेमनी काफी देरी से शुरू की गई थी. इसी बात को लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है. प्रेजेंटेशन सेरेमनी को 90 मिनट की देरी से शुरू किया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है.

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 57 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया. यानी फाइनल करीब 10:30 बजे तक समाप्त हो चुका था, लेकिन आमतौर पर मुकाबला करीब 11:30 बजे तक चलता था. फिर प्रेजेंटेशन सेरेमनी भी मैच खत्म होने के करीब 10-15 मिनट बाद शुरू करवाई जाती है. फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खिलाड़ियों को कई अवार्ड दिए जाने थे, इसलिए मैदान में लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. 10:30 बजे के बाद फैंस को करीब डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार 11:53 मिनट पर सेरेमनी शुरू की गई. इस कारण लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जताने लगे थे, लेकिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी का देरी से शुरू होने का भी एक कारण रहा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ देंगे पीछे

क्यों देरी से शुरू हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी?

Advertisment

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच तय समय से करीब एक घंटे पहले ही समाप्त हो गया था. ऐसे में अगर तुरंत सेरेमनी शुरू करवाई जाती तो ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था. प्रसारणकर्ताओं को कोई घाटा ना हो, इसलिए लगातार एडवर्टाइजमेंट दिखाए गए. कमेंटेटर्स भी मैदान पर आकर KKR के खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते दिखे. इसके अलावा शाहरुख खान भी पूरे वक्त छाए रहे.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Record : आपको खुश कर देगा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड, 50% गेंदों को तो बल्लेबाज नहीं लगाता हाथ

Source : Sports Desk

kkr-vs-srh IPL 2024 indian premier league IPL Final IPL 2024 Final ipl 2024 presentation ceremony ipl 2024 all awards ipl presentation ceremony 2024 ipl ipl presentation ceremony late 90 minutes ipl presentation 2024 ipl 2024 presentation awards
Advertisment
Advertisment