Why KKR Spend 23.75 Crore On Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर दिए. उनकी इस बोली ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि किसी ने शायद ही इस नीलामी से पहले इसकी उम्मीद की होगी. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर KKR ने वेंकटेश में ऐसा क्या देखा, जिसके लिए वह इतना बड़ा अमाउंट खर्च करने को तैयार हो गई.
KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए लगाई बड़ी बोली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को मिलने वाली रकम ने सभी को हैरान कर दिया. वेंकटेश को खरीदने के लिए KKR काफी डेस्पिरेट दिखी और इसीलिए उन्होंने 23.75 लाख की बोली लगा डाली. हालांकि, इसके बाद वेंकी मैसूर ने वेंकटेश पर इतनी बड़ी बोली लगाने की वजह का खुलासा किया.
So many new memories to make together 💜 pic.twitter.com/56zTfjqbdv
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 24, 2024
उन्होंने बताया कि, "ऑक्शन अक्सर आपको हैरान करता है. सबसे अहम बात ये होती है कि आप किस तरह के खिलाड़ी चाहते हैं और वो आपकी टीम के अंदर किस तरह से फिट बैठ सकते हैं. कीमत एक निश्चित सीमा के अंदर रहनी चाहिए, लेकिन ऑक्शन अक्सर चौंकाने वाला साबित होता है."
आखिर KKR ने क्यों लगाई होगी इतनी बड़ी बोली?
वेंकटेश अय्यर ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया और वह पिछले सीजनों में आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 137.13 की स्ट्राइक रेट और 31.57 के औसत से 1326 रन बनाए हैं. साथ ही वह आईपीएल में 3 विकेट भी निकाल चुके हैं.
Excited to have you back with us, Venkatesh! 😁 pic.twitter.com/3CmYUiRUqw
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 24, 2024
ट्रॉफी जिताने में भी निभाई थी अहम भूमिका
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 2 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 28 मैचों में 774 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में करीब 159 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. इतना नहीं IPL 2025 के फाइनल में उन्होंने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
Amader Knights for #IPL2025, Kolkata! 💜 pic.twitter.com/xZO19jkbPN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 25, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार, अनसोल्ड ही रह गया बेचारा