Advertisment

IPL 2025: KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए क्यों खर्च किए 23.75 करोड़? फ्रेंचाइजी ने बताई पूरी प्लानिंग

IPL 2025: कोलकाता ने नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ खर्च किए, जिसने सभी को हैरान कर दिया. हर कोई ये सोच रहा है कि आखिर KKR ने वेंकटेश पर इतनी बड़ी बोली क्यों लगाई?

author-image
Sonam Gupta
New Update
kkr venkatesh iyer spent 23.75 crore

Why KKR Spend 23.75 Crore On Venkatesh Iyer in IPL Auction

Advertisment

Why KKR Spend 23.75 Crore On Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर दिए. उनकी इस बोली ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि किसी ने शायद ही इस नीलामी से पहले इसकी उम्मीद की होगी. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर KKR ने वेंकटेश में ऐसा क्या देखा, जिसके लिए वह इतना बड़ा अमाउंट खर्च करने को तैयार हो गई.

KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए लगाई बड़ी बोली

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को मिलने वाली रकम ने सभी को हैरान कर दिया. वेंकटेश को खरीदने के लिए KKR काफी डेस्पिरेट दिखी और इसीलिए उन्होंने 23.75 लाख की बोली लगा डाली. हालांकि, इसके बाद वेंकी मैसूर ने वेंकटेश पर इतनी बड़ी बोली लगाने की वजह का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि, "ऑक्शन अक्सर आपको हैरान करता है. सबसे अहम बात ये होती है कि आप किस तरह के खिलाड़ी चाहते हैं और वो आपकी टीम के अंदर किस तरह से फिट बैठ सकते हैं. कीमत एक निश्चित सीमा के अंदर रहनी चाहिए, लेकिन ऑक्शन अक्सर चौंकाने वाला साबित होता है." 

आखिर KKR ने क्यों लगाई होगी इतनी बड़ी बोली?

वेंकटेश अय्यर ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया और वह पिछले सीजनों में आईपीएल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 137.13 की स्ट्राइक रेट और 31.57 के औसत से 1326 रन बनाए हैं. साथ ही वह आईपीएल में 3 विकेट भी निकाल चुके हैं. 

ट्रॉफी जिताने में भी निभाई थी अहम भूमिका

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 2 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 28 मैचों में 774 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में करीब 159 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. इतना नहीं IPL 2025 के फाइनल में उन्होंने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार, अनसोल्ड ही रह गया बेचारा

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 क्रिकेट आईपीएल
Advertisment
Advertisment
Advertisment