Advertisment

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया? गावस्कर ने बताई असली वजह

Rohit Sharma : सुनील गावस्कर ने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sunil gavaskar rohit sharma hardik pandya

sunil gavaskar rohit sharma hardik pandya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर उनके फैंस काफी नाराज हुए और मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स कम हो गए. मगर, अब भारतीय दिग्गज Rohit Sharma ने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके चलते मुंबई ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी. गावस्कर का मानना है कि पिछले कुछ सालों से रोहित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और थके-थके रहते हैं...

क्या बोले Rohit Sharma?

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "हमें सही और गलत के चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन, उन्होंने जो फैसला लिया है, वो टीम के हक में ही है. पिछले 2 सालों में रोहित का कॉन्ट्रिब्यूशन काफी कम रहा है, वह बल्ले से भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पहले, वह आपने देखा होगा कि वह अक्सर बड़े स्कोर्स बनाते थे, मगर पिछले 2 सालों में ऐसा नहीं हुआ. 2 साल पहले टीम 9वें या 10वें नंबर पर थी. हमें रोहित शर्मा से वो करिश्मा देखने को नहीं मिला, जो वह पिछले कई सालों से दिखा रहे थे. वह लगातार खेलते  हुए थक से गए हैं. वह टीम इंडिया और फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के चलते थोड़ा थके हुए हैं."

Hardik Pandya को कप्तानी दिए जाने को लेकर गावस्कर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि हार्दिक एक युवा कप्तान हैं, जिन्होंने रिजल्ट दिए हैं. कप्तानी में बदलाव से फ्रैंचाइजी को काफी फायदा ही होना है. नुकसान तो नहीं होगा. हार्दिक ने गुजरात को 2 बार फाइनल में पहुंचाया है. साल 2022 में खिताब दिलाया है. मुझे लगता है कि इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है."

ये भी पढ़ें : कौन हैं मल्लिका सागर, जो IPL 2024 ऑक्शन में रचेंगी इतिहास, जानें सब कुछ

हार्दिक ने इसी शर्त पर की थी मुंबई में वापसी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस के सफल कप्तान रहे. मगर, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल कर लिया. हार्दिक के कप्तान बनने के बाद रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आई है कि हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की शर्त के साथ ही मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. अब देखने वाली बात होगी कि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचकर ट्रॉफी की दावेदारी पेश कर पाती है या नहीं.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma hardik pandya mumbai-indians ipl-news-in-hindi IPL 2024 ipl updates in hindi sunil gavaskar ipl 2024 news IPL 2024 News in Hindi why mi made hardik pandya captain
Advertisment
Advertisment