IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपनी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, तो हर कोई उसे देखकर हैरान हो गया. लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था, जो सालों से टीम के साथ थे और उनकी जगह RCB ने यश दयाल को रिटेन किया गया. फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. हर कोई इस सवाल का जवाब तलाश रहा है कि आखिर आरसीबी ने यश दयाल को रिटेन क्यों किया? तो आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं...
क्यों किया यश दयाल को रिटेन?
31 अक्टूबर को सभी टीमों ने IPL 2025 के लिए अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. मगर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने तेज गेंदबाज यश दयाल को रिटेन करके सभी को चौंका दिया, क्योंकि रिटेंशन लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था. हर क्रिकेट फैन तब से यही सोच रहा है कि आखिर फ्रैंचाइजी ने अजीबो-गरीब फैसला क्यों लिया होगा?
हालांकि, रिटेंशन के बाद RCB के डायरेक्टर मो बेबट ने रजट पाटीदार और यश दयाल को रिटेन करने के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा, 'रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन करना टीम के लिए काफी फायदे का सौदा रहने वाला है. ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि यश दयाल अनकैप्ड हैं. उनके अनकैप्ड होने के कारण हमारे कुछ पैसे बच गए हैं.'
कौन होगा RCB का कप्तान?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अब तक क्लीयर नहीं किया है कि IPL 2025 में कप्तान कौन होगा? हालांकि, जब से विराट कोहली को फर्स्ट रिटेंशन के रूप में रिटेन किया है, तभी से फैंस के बीच चर्चा है कि विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाया जा सकता है.
मगर, RCB के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने इसपर बात करते हुए कहा, 'हमें पता है कि RCB की कप्तानी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हम अपने फैंस को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हमारी रिटेंशन स्ट्रैटेजी न केवल आने वाली टीम की मजबूत नींव रखेगी बल्कि हमें ऑक्शन के दौरान भी कुछ फैसले लेने मदद मिल सकती है. हम एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश में हैं जो हमारे फैंस को एक्साइटेड करे.'
IPL 2025 के लिए RCB ने 3 प्लेयर्स को किया रिटेन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया है. इस तरह RCB ने 37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उनके पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे? जानें कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली