IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स ने भी रिटेंशन लिस्ट जारी की, जिसमें ऋषभ पंत का नाम ना देखकर हर कोई हैरान रह गया. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर मेगा ऑक्शन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, अब उस वजह का खुलासा हुआ है, जिसके चलते पंत ने DC से अलग होने का फैसला किया.
ऋषभ पंत ने क्यों छोड़ा दिल्ली का साथ?
दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के रास्ते अब अलग हो चुके हैं. मेगा ऑक्शन से पहले जारी हुई रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में पंत का नाम नहीं था. तभी से ऐसा माना जा रहा था कि पंत ने खुद ही अपनी मर्जी से खुद को मेगा ऑक्शन में पहुंचाया है. अब रिपोर्ट्स के हवाले से वजह का पता चल गया है, जिसके कारण वो DC से अलग हुए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, तो हेमंग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को डीसी में क्रिकेट निदेशक बनाने के फैसले से ऋषभ पंत खुश नहीं थे. इसके अलावा, यह बताया गया है कि पंत GMR ग्रुप द्वारा उनकी पावर को लिमिटेड किए जाने से भी नाखुश थे. इतना ही नहीं एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत से कप्तानी छीनकर अक्षर पटेल को सौंपने के बारे में सोच रही थी.
क्या बोले पार्थ जिंदल?
IPL 2025 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अक्षर, कुलदीप, ट्रिस्टन और अभिषेक के रूप में हमारे पास एक्सपीरियंस और यंगस्टर्स का बेस्ट मिक्सचर है, और मैं अपने रिटेंशन से बहुत खुश हूं. मैं डीसी के लिए खेलने वाले और भी खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहता था, लेकिन नियमों के कारण हमें स्ट्रैटजी के हिसाब से सिलेक्शन करना होगा.”
7 साल से DC के साथ थे पंत
ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहते हुए किया था. वह 2016 से 2024 तक इस टीम के साथ रहे. श्रेयस अय्यर के बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 में पंत को टीम की कमान सौंपी थी. हालांकि, टीम अब तक अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है. आखिरकार पंत ने 9 साल बाद फ्रेंचाइजी से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने कर दिया खुलासा, अपने इस विदेशी खिलाड़ी के लिए यूज करेगी RTM!