IPL Mega Auction : आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर पिछले समय से जो भी सवाल आईपीएल फैंस के मन में चल रहे थे वो सभी क्लियर हो चुके हैं. ऑक्शन पूरा हो चुका है. अब मार्च के आखिरी हफ्ते से आईपीएल के मैच होते हुए आपको दिखाई देंगे. लेकिन इस ऑक्शन में कुछ ऐसा घटा है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर ये हुआ क्यों है. मन में सवाल आना लाजमी भी है. साथ ही कुछ फैसले तो टीमों ने उम्मींद के अनुसार लिए और कुछ पर हैरानी हुई. मसलन ईशान किशन (Ishan Kishan) का इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनना कोई हैरानी करने वाला फैसला नहीं था, पर डेविड वार्नर (Devid Warner) का सिर्फ 6 करोड़ में चले जाना अपने आप में सवाल तो खड़ा करता ही है कि आखिर क्यों किसी और टीम ने इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई.
साथ ही सुरेश रैना को लेकर भी सभी इंतजार में थे कि जब उनका नाम बोलै जाएगा तो कौन सी टीम उन्हें अपने साथ लेने के लिए आगे आती है. पर टीम की बात छोड़िए, सुरेश रैना भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं लिया गया. सभी फैंस हैरान हैं कि ये आखिर क्यों हुआ तो आपको बता दें कि जब पहली बार ऑक्शन में रैना का नाम आया तो वो अनसोल्ड थे. अब दुबारा किसी अनसोल्ड प्लेयर को अगर नीलामी में आना होता है तो टीमों की तरफ से प्लेयर के लिए एप्लीकेशन देनी होती है. अगर कोई टीम नहीं लेना चाहती तो वो आगे कोई भी प्रोसेस उस प्लेयर के नहीं करती.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : ये खिलाड़ी चोटिल है, नहीं खेलेगा आईपीएल, फिर भी 8 करोड़ में बिका
जिसका ये साफ़ मतलब हुआ कि सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए दूसरे राउंड में आने के लिए किसी भी टीम ने उन पर इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था. अब लगता यही है कि रैना का आईपीएल सफर शायद खत्म हो चुका है.
Source : Sports Desk