IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर के अंत में होना है. ये ऑक्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस ऑक्शन में विकेटकीपर्स की भरमार है. भारत के अलावा दुनिया के कई बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज भी ऑक्शन में इस हिस्सा ले रहे हैं. सभी 10 टीमें बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में हैं. इस वजह है इस बार नीलामी में विकेटकीपर्स पर जमकर पैसा बरसने वाला है. ऋषभ पंत और ईशान किशन ही नहीं इन 2 विदेशी विकेटकीपर्स पर भी टीमें जमकर पैसा लुटाती दिखेंगी.
पंत और किशन तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स और ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है. नीलामी में पंत पर सबसे बड़ी बोली लगने की संभावना है. उनको सीएसके और पंजाब किंग्स टारगेट कर सकती है. वहीं ईशान किशन भी एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ दमदार बल्लेबाज हैं. एमआई के इस पूर्व खिलाड़ी पर भी 10 से 15 करोड़ के बीच की बोली लग सकती है. इसके अलावा 2 विदेशी विकेटकीपर पर टीम बड़ा निवेश कर सकती हैं.
क्विंटन डिकॉक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टी 20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. वे आईपीएल में कई टीम के लिए खेल चुके हैं. पिछले सीजन वे एलएसजी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. नीलामी में उन पर डीसी, आरसीबी, एमआई और पंजाब किंग्स बड़ी बोली लगा सकती है. डिकॉक 2013 से 2024 के बीच 107 मैचों में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए डिकॉक ने 3157 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 140 नाबाद है. वे ओपनिंग बल्लेबाज हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है. बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ साथ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज भी हैं और इस छोटे फॉर्मेट में लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. नीलामी में उनके लिए भी कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. बटलर को भी 10 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है. बटलर ने 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 124 है.
ये भी पढ़ें- Ipl 2025 Mega Auction: IPL 2025 में SRH इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है RTM का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित और गंभीर की वजह से हारा भारत, टीम इंडिया के दिग्गज ने कप्तान और कोच पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK