IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कई टीमों के बीच रेस लगी है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2 बड़े झटके लगे हैं. इंग्लैंड के 2 अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 को अलविदा कह दिया है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर हाल ही में टीम को अलविदा कहा है. इसके अलावा पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन घुटने में चोट की समस्या के चलते स्वदेश वापस लौट गए हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तूफानी बल्लेबाज विल जैक्स और गेंदबाज रीस टोप्ली भी आईपीएल 2024 को छोड़ इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं. RCB के 'X' अकाउंट पर एक वीडियो कर इस बात की जानकारी दी है.
RCB ने जारी किया वीडियो
RCB ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं. सभी ने जैक्स और टोप्ली के लिए तालियां बजाईं और इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ियों ने सीजन की यादों को शब्दों में बयां किया. बताया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई तक 4 टी20 मैच खेले जाने हैं. वहीं उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा, जिसमें बटलर इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर बटलर समेत इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2024 को अलविदा कर स्वदेश लौट रहे हैं.
Source : Sports Desk