अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने रविवार को यहां अंडर-23 वुमेंस वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की. यह टूर्नामेंट 20-24 अप्रैल तक रांची में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें होंगी- इंडिया-रेड, इंडिया-ग्रीन और इंडिया-ब्लू. सभी टीमें एक-एक बार एक-दूसरे का मुकाबला करेगी. फाइनल मुकाबला 24 अप्रैल को खेला जाएगा. सभी टीमों में 13-13 खिलाड़ी हैं जोकि खिताब जीतने के लिए अपना जौहर दिखाएंगे.
हरलीन देओल को इंडिया रेड और सुश्री दिव्यदर्शनी को इंडिया ग्रीन की कमान सौंपी गई है. देविका वैद्य, इंडिया ब्लू की कप्तान होगी. सभी मुकाबले इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे.
और पढ़ें: IPL 12: जब मैच जीतने के बाद बच्चों संग मस्ती करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, देखें वीडियो
टीम :
इंडिया ब्लू: देविका वैद्य (कप्तान), नुजहत परवीन, शेफाली वर्मा, सिमरन, तनुश्री सरकार, प्रतिज्ञा राणा, मन्नू मणि, तनुजा कंवर, सी.प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर, कशामा सिंह, वृषाली भगत और इंद्राणी रॉय.
इंडिया ग्रीन: सुश्री दिव्यदर्शनी (कप्तान), शिवाली शिंदे, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, आयुषी गर्ग, द्रष्या आई.वी, एकता सिंह, राधा यादव, राशी कनौजिया, मनाली दक्षिणिणी, रेणुका सिंह, अक्षय ए और एस.अनुषा.
और पढ़ें: IPL 2019, RR vs KKR: जानें कब और कहां देख सकते हैं राजस्थान और कोलकाता का लाइव मैच
इंडिया रेड: हरलीन देओल (कप्तान), आर.कल्पना, एस.मेघना, रिधिमा अग्रवाल, रूजू साहा, तेजल हस्बनीस, सी.एच. झांसीलक्ष्मी, रेणुका चौधरी, तेजस्विनी दुर्गाद, अरुंधति रेड्डी, शांति कुमारी, देवयानी प्रसाद और सुमन मीणा.
Source : IANS