Advertisment

Women's Premier League: अब इस नाम से बुलाया जाएगा महिला आईपीएल, जय शाह ने किया खुलासा

जय शाह ने आज के दिन का एक ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है.

author-image
Roshni Singh
New Update
WOMEN IPL

WPL ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Women's Premier League 2023: महिला आईपीएल के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने नाम का खुलासा किया है. पहली बार खेली जाने वाली महिला आईपीएल का नाम वीमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) रखा गया है. अब महिला आईपीएल को वीमेन्स प्रीमियर के नाम से बुलाया जाएगा. बता दें कि इसके पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इन पांच टीमों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. वीमेन्स प्रीमियर लीग की पांच टीम अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ होंगी. 

जय शाह ने दी जानकारी 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल के नाम का खुलासा करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'बीसीसीआई ने लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) रखा है. अब इस सफर की शुरुआत होती है.' 

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, रोहित-गिल को भी फायदा

महिला क्रिकेट में आएगा सुधार 

जय शाह ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, 'यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा है. यह महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा. जो एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करेगा. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: लगातार जीत ने बता दिया किस प्लेइंग 11 के साथ वर्ल्ड कप में जाएगी टीम इंडिया!

जय शाह ने आज के दिन का एक ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि वुमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन के लिए लगाई गई बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड तोड़ दिए. विजेताओं को बधाई. हमने बोली में कुल 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए. यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है.' 

पांच टीमों को किसने कितने में खरीदा? 

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़ 
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट  PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स  PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़

bcci Jay Shah Womens Premier League Women's Premier League schedule Women's Premier League all teams name Women's Premier League date Women's Premier League team Women IPL auction Women Premier League auction date women ipl team prize adani team in women
Advertisment
Advertisment
Advertisment