Women IPL 2019: सुपरनोवाज को खिताब जिताने के बाद जानें क्या बोली हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली वो भी तब जब टीम ने 122 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Women IPL 2019: सुपरनोवाज को खिताब जिताने के बाद जानें क्या बोली हरमनप्रीत कौर

Women IPL: सुपरनोवाज को खिताब जिताने के बाद जानें क्या बोली हरमनप्रीत

Advertisment

अपनी जुझारू अर्धशतकीय पारी के दम पर शनिवार को सुपरनोवाज (Supernovas) को महिला टी-20 चैलेंज के पहले संस्करण का खिताब जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा है कि उनकी कोशिश अंत तक खड़े रहने और ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखने की थी. सुपरनोवाज (Supernovas) ने फाइनल में वेलोसिटी (Velocity) को चार विकेट से हरा दिया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली वो भी तब जब टीम ने 122 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे.

और पढ़ें:  ENG vs PAK: फखर जमान का शतक भी नहीं बिगाड़ सका इंग्लैंड का खेल, 12 रन से हारा पाकिस्तान

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, 'मैं जानती थी कि अगर मैं आखिरी तक खेलती रही तो जीत हमारी होगी. यही मैं लिया से कह रही थी कि मुझे स्ट्राइक दो. मेरी कोशिश गैप में गेंद को डालने की थी और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाई. मैं जब आउट हुई तब मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था, लेकिन राधा यादव (Radha Yadav) ने मेरे जाने के बाद मैदान पर जाकर अच्छा काम किया. वह आज की सुपर स्टार रहीं.'

राधा यादव (Radha Yadav) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के जाने के बाद सब्र नहीं खोया और बाकी की चार गेंदों पर सात रन बनाकर अपनी टीम की जीत दिलाई. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी.

और पढ़ें: IPL Women Final: वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवाज बनी चैंपियन, आखिरी गेंद तक चला सांसें रोक देने वाला मैच

राधा यादव (Radha Yadav) ने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाए. आखिरी गेंद पर जब एक रन चाहिए था तब राधा यादव (Radha Yadav) के बल्ले से चौका निकला.

Source : IANS

Harmanpreet Kaur Mithali Raj women t20 challenge Sushma Verma Supernovas vs Velocity women ipl final women t20 challenge final supernovas win harmanpreet kaur womens t20 challenge jaipur womens ipl final amelia kerr jahanara alam womens ipl 201
Advertisment
Advertisment
Advertisment