महिला टी-20 : प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर के सामने होंगी सुपरनोवा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ से पहले महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा की टीमें आमने सामने होंगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला टी-20 : प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर के सामने होंगी सुपरनोवा

स्मृति मंधाना (फआइल फोटो)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ से पहले महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा की टीमें आमने सामने होंगी।

लीग का पहला प्लेऑफ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही महिला प्रदर्शनी टी-20 मैच का आयोजन किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस मैच के आयोजन का फैसला लिया है।

इस मैच में महिला क्रिकेट की कई बड़ी खिलाड़ी खेलेंगी। आईपीएल ट्रेलब्लेजर की कप्तान स्मृति मंधाना हैं तो वहीं आईपीएल सुपरनोवा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।

स्मृति की टीम में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स और भारत की झूलन गोस्वामी शामिल हैं। वहीं सुपरनोवा टीम में मेग लेनिंग, एलिस पैरी और सोफी डेविने जैसी खिलाड़ी शामिल हैं।

टीमें :

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), दीप्ती शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमाह रोड्रिगेज, डेनिएल हाजेल, शिखा पांडे, लिया ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डायलान हेमलता।

आईपीएल सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेग लेनिंग, डेनियल व्याट, सोफी डेविने, एलिसा पैरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वास्त्राकर, मेगन शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

Source : IANS

women t20 supernova trailblazer
Advertisment
Advertisment
Advertisment