विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन की तैयारियां चल रही हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले ऑक्शन की बड़ी जानकारी सामने आई है. हाल ही में फ्रेंचाइजियों के रिक्वेस्ट के बाद बीसीसीआई ने डेट पक्की की थी. अब बीसीसीआई ने प्लेयर्स के ऑक्शन की लिस्ट का खुलासा किया है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश का अनुमान है. ऑक्शन में हमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि विमेंस प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन में कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपने नाम को भेजा था. जिसमें 409 खिलाड़ी शार्टलिस्ट हुई हैं. फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाली खिलाड़ियों में 246 भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि 163 विदेशी खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 202 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 199 अनकैप्ड खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है. एसोसिएट देश के 8 खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, जानें कौन हो सकता है टॉप पर
पांच टीमों में कुल 90 स्लॉट अवलेवल है. जिसमें 30 इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए रिजर्व किया गया है. विमेंस प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन में सबसे बड़ा बेस प्राइज 50 लाख रुपए है. इस दायरे में चौबीस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पचास लाख की बेस प्राइज में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता शेफाली वर्मा हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: मिताली राज और झूलन गोस्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगी ये भूमिका
इसके अलावा पचास लाख की बेस प्राइज में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन, भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. विमेंस प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों ने अपनी प्रेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी है. अब देखना है कि किस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजियां मेहरबान होती हैं.