Womens Premier League 2023 MI vs GG : पुरुष आईपीएल के बाद आज से महिला आईपीएल की शुरुआत हो रही है. ये क्रिकेट युग के लिए एक नई बात है. भारत पहला ऐसा देश है जो महिला टी20 लीग की शुरुआत कर रहा है. उम्मीद है जिस तरीके से पुरुष आईपीएल में अपने सभी सीजनों में धूम मचाई है. ऐसा ही महिला आईपीएल हिट साबित होगा. बीसीसीआई ने भी यही कहा है कि जिस तरीके से पुरुष आईपीएल को हमने एक नया मुकाम दिया वैसे ही पूरी कोशिश है कि महिला आईपीएल भी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.
शाम 8 बजे से मुंबई में शुरू होगा मुकाबला
आज पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच में है. मुंबई की कमान जहां हरमनप्रीत कौर संभाल रही है वही गुजरात की कमान बेथ मूनी के पास है. उम्मीद है कि पहला मुकाबला हिट साबित होगा. दर्शकों के बीच में भी महिला आईपीएल को लेकर काफी रोमांच नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वूमंस आईपीएल के लिए सभी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. मुकाबला शाम 8:00 बजे से शुरू होगा. मुंबई की टीम ने जो सफलता आईपीएल में पाई है वहीं कामयाबी वूमंस आईपीएल में लेना चाहेगी. दूसरी तरफ गुजरात की बात करें तो पहले सीजन में गुजरात में धूम मचा दी और अब पूरी कोशिश रहेगी कि वूमंस आईपीएल में भी वहीं कामयाबी जारी रहे.
मुंबई इंडियंस महिला टीम:
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, इस्सी वोंग, सायका इशाक, धारा गुज्जर, सोनम यादव, जिंतिमनी कलिता, क्लो ट्रायोन.
गुजरात जायंट्स स्क्वाड:
सबभिनेनी मेघना, बेथ मूनी (w/c), हरलीन देओल, सोफिया डंकले, एशलेग गार्डनर, अश्विनी कुमारी, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परूनिका सिसोदिया, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा, किम गर्थ.