WPL Auction: महिला आईपीएल के पहले सीजन का ऑक्शन आज, 15 देशों की 409 खिलाड़ी पर लगेगी बोली

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए देश-दुनिया की करीब 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
wpl auction 2023

WPL Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Women's Premier League Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए पहली नीलामी आज (13 फरवरी) होने जा रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से ऑक्शन शुरू होगा. वीमेंस ऑक्शन के लिए BCCI ने महिला ऑक्शनर ही चुनी है. मल्लिका आडवाणी वीमेंस आईपीएल की ऑक्शन कराते नजर आएंगी.  इस ऑक्शन में 15 देशों की कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें से महज 75 से लेकर 90 खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है. 

ऑक्शन में 246 भारतीय खिलाड़ी

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए देश-दुनिया की करीब 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से हैं. 409 खिलाड़ियों में से 202 कैप्ड खिलाड़ी वाली और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. कैप वो खिलाड़ी होते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. अनकैप्ड वो खिलाड़ी होते हैं जिनका अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ होता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल! CSK टीम मैनेजमेंट की खास तैयारी

ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा

इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर इस ऑक्शन का हिस्सा होंगी. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं. बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 बल्लेबाजों को शॉर्टलिस्ट  किया गया है.  विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का ऑक्शन लिस्ट में नाम है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के पास दो 360 डिग्री वाले खिलाड़ी, रोहित शर्मा होंगे गदगद

ऑक्शन के लिए पर्स में कुल होंगे 60 करोड़ रुपए

वीमेंस आईपीएल के ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी के पर्स में 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी नीलामी में कुल 60 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए नीलामी में खर्च करना अनिवार्य है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा है. 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स खाली हो सकता है. सभी टीमें अपना बेस्ट स्क्वाड चुनने की कोशिश करेंगी. 

एक फ्रेंचाइजी चुन सकती है ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर

WPL के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं.  हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में कम से कमस 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में ऑक्सन में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों पर बी बोली लगाई जाएगी.  हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. 

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के ऑक्शन में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), भारतीय टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा, टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रोड्रिग्स  (Jemimah Rodrigues), ऋचा घोष (Richa Ghosh), दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती हैं.  

कब-कहां देखें वीमेंस आईपीएल का लाइव ऑक्शन?

स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. 

Jemimah Rodrigues Women’s Premier League 2023 auction Women’s Premier League auction Women’s Premier League 2023 auction live streaming wpl auction list Women’s Premier League 2023 auction live telecast महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन की तारीख महिला आईपीएल ऑक्श
Advertisment
Advertisment
Advertisment