WPL 2023: गुजरात जाएंट्स ने कप्तान के नाम का किया ऐलान, यह दिग्गज संभालेंगी टीम की कमान

हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.62 का रह

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
beth mooney

Beth Mooney( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2023, Gujarat Giants: महिला आईपीएल 2023 का 4 मार्च से आगाज होने जा रहा है. यह वीमेंस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं. गुजरात जाएंट्स अपना पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी. बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी ने शानदार प्रदर्शन की थी और टीम को चैंपियन बनाने में मदद की थी. 

वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी कमाल की पारी

हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.62 का रहा था. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन बनने में कामयाब रही. मूनी फाइनल में कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं थी. 

अब तक ऐसा रहा बेथ मूनी का इंटरनेशनल करियर 

बेथ मूनी ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक कुल 4 टेस्ट मैचों में 26.29 की औसत से 184 रन बनाए हैं. जबकि 57 वनडे में 51.08 की औसत से 1941 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाईं हैं. वहीं बेथ मूनी ने  83 टी20 इंटरनेशनल की 77 पारियों में 40.52 की औसत और 124.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 2350 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से कुल दो शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 117 रनों का रहा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'रन नहीं बनाएंगे तो आलोचना होगी', KL Rahul के खराब फॉर्म पर Sourav Ganguly का बयान

वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स की टीम:

सोफिया डंकले, सबबिनेनी मेघना, बेथ मूनी, सुषमा वर्मा, एशले गार्डनर, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, हर्ले गाला, अश्विनी कुमार, मोनिका पटेल, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: बुमराह रहें या ना रहें रोहित को नहीं पड़ेगा फर्क, MI को मिल गया बड़ा हथियार!

hindi cricket news यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Gujarat Giants गुजरात जायंट्स Beth Mooney wpl 2023 Womens Premier League 2023 Gujarat Giants captain who is Beth Mooney Beth Mooney records बेथ मूनी गुजरात जायंट्स के कप्तान
Advertisment
Advertisment
Advertisment