WPL 2023 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के आखिरी आखिरी लीग मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल में 12-12 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. वहीं अब मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाएगा.
फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
वीमेंस प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल पर +1.856 नेट रन रेट से दिल्ली की टीम टॉप पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है. मुंबई ने भी अपने 8 मैचों में से 6 में जीती है. लेकिन टीम का नेट रन रेट +1.711 का, इसलिए वह दूसरे स्थान पर है.
प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है. यूपी ने गुजरात जाइंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. यूपी वॉरियर्स टीम ने अपने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मुकाबले में जीत हासिल की है. इसका नेट रन रेट -0.200 का है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, स्टार ओपनर हो सकता है बाहर
गुजरात और आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर
वीमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी ने अपने लगातार पांच मैच हारे. हालांकि उन्हें दो मैच में जीत हासिल हुई, लेकिन फिर उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने अपने 8 मैचों में से सिर्फ दो में जीतने में कामयाब रही है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी चौथे नंबर पर है. जिसमें टीम का नेट रन रेट -1.137 का है. वहीं गुजरात जायंट्स की टीम अपनी सभी 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana WPL 2023: मंधाना की 1 रन की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, RCB ने इतना चुकाया