WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि तीसरे स्थान के लिए गुजरात जाएंट्स, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त जंग है. महिला आईपीएल की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो यूपी वॉरियर्स, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं , लेकिन लेकिन यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. यूपी वॉरियर्स 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स की टीम 7 में से 2-2 मैच जीतकर चौथे और पांचवें नंबर पर है. हालांकि ये टीम भी अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
वीमेंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट
वीमेंस प्रीमियर लीग में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 बार मैच खेलेगी. यानि, सारी सभी टीमें कुल 8 मैच खेलेगी. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. फिर एलिमिनेटर की विनर टीम फाइनल में एंट्री मार लेगी. वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.
वीमेंस प्रीमियर लीग के प्वॉइंट टेबल का हाल
वीमेंस प्रीमियर लीग के टॉप पर पहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी. वहीं प्लेऑफ का पहला मैच दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस 6 में से 5 मैच जीतकर और दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 4 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि यूपी वॉरियर्स 6 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के 4-4 प्वाइंट्स हैं के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.