RCB-W vs UP-W Women's Premier League 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम अपना लगातार तीन मैच हारकर आ रही है. उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं यूपी की टीम एक मैच में जीत हासिल की है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
बेंगलुरु को पहली जीत की तलाश
वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक टूर्नामेंट के अपने तीनों मैच हारी है. ऐसे में वह यूपी के खिलाफ टीम अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेंगी. बेंगलुरू को अब तक मुंबई, दिल्ली और गुजरात से के हाथों हार मिली है.
यूपी को तीसरी जीत की तलाश
यूपी वॉरियर्स की टीम शुक्रवार को टूर्नामेंट में अपनी तीसरी मैच खेलने उतरेगी. यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था. वहीं वहीं दिल्ली के हाथों उन्हें 42 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यूपी की टीम आज अपना तीसरा मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने जड़ा शानदार शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक काफी स्कोरिंग वाली रही है. मुंबई और दिल्ली की टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ का आंकड़ा पार किया था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, पूनम खेमनार, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर