WTC Final 2023 Prize Money : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. WTC फाइनल जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा इसका ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से कर दिया गया है. बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 13 करोड़ से अधिक की धनराशि दी जाएगी. ICC ने बताया कि डब्लूटीसी की प्राइज मनी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. WTC के 2019-21 सीजन में जो प्राइज मनी थी, वही इस बार भी है. ऐसे में इसमें कोई इजाफा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले, ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात
आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी है कि 2021-23 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले गए मैचों में हिस्सा लेने वाली 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अधिक की इनाम राशि बांटी जाएगी. वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपए से अधिक की राशि) दी जाएगी. जबकि उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (साढ़े 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill IPL 2023: गिल को कई अवॉर्ड के साथ कितने मिले पैसे? जानकर चौंक जाएंगे
न्यूजीलैंड को मिली थी करोड़ों की धनराशि
बता दें कि पहला डब्लूटीसी का फाइनल साल 2021 में साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था. यह मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा था, जिसकी वजह से इसका परिणाम मैच के 6वें दिन आया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी.
बाकी 7 टीमों को मिलेगी इतनी की धनराशि
3 नंबर की टीम - साउथ अफ्रीका, 3 करोड़ 70 लाख ($450,000) से अधिक की राशि
4 नंबर की टीम - इंग्लैंड, 2.89 करोड़ ($350,000) की धनराशि
5 नंबर की टीम - श्रीलंका, 1.65 करोड़ ($200,000) की धनराशि
6 नंबर की टीम - न्यूजीलैंड, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि
7 नंबर की टीम- पाकिस्तान, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि
8 नंबर की टीम - वेस्टइंडीज, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि
9 नंबर की टीम - बांग्लादेश, 82 लाख रुपए ($100,000) की धनराशि