इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कह दिया है. बीसीसीआई से मिले निर्देश के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियां (Franchisees) सीजन 16 के लिए रणनीति बनाने में जुट गईं हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए शिखर धवन को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के अलावा सभी आईपीएल टीमें मिनी ऑक्शन (Mini Auction) की तैयारियों में जुटी हुई हैं.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की निगाहें उन खिलाड़ियों पर होंगी, जो बेहतरीन फॉर्म में हैं. आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को उन्हीं खिलाड़ियों को टारगेट करने की कोशिश करेंगी. आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों (IPL Franchisees) के पर्स पर पिछली बार की तुलना में 5 करोड़ और अधिक जोड़ दिया है. ऐसे में खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तुलना में पैसों की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं कि टीमें आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती हैं.
1. राइली रूसो (Rilee Rossouw): आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां अपनी टीमें में शामिल करने के लिए राइली रूसो को टारगेट कर सकती हैं. राइली रूसो टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. टी20 वर्ल्ड कप में राइली रूसो ने शानदार शतक जड़ा है. उम्मीद है कि राइली रूसो पर उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए टीमें पैसों की बारिश कर सकती हैं. राइली रूसो ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है. रूसो ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले.
2. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips): आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स पर भी फ्रेंचाइजियां मेहरबान हो सकती हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर राउंड मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़ा है. ग्लेन फिलिप्स का नाम टी20 के दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ग्लेन फिलिप्स ने सुपर 12 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा है. ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स पर भी पैसों की बारिश हो सकती है.
Source : Satyam Dubey