ISL 2018 : जीत की हैट्रिक लगा चुकी Mumbai FC पुणे में ATK के खिलाफ उतरेगी

जोर्ज कोस्टा की टीम ने पिछले तीन मैचों में एक भी गोल नहीं खाया है. यह आंकड़ा निश्चित तौर पर एटीके को तनाव दे सकता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ISL 2018 : जीत की हैट्रिक लगा चुकी Mumbai FC पुणे में ATK के खिलाफ उतरेगी

ISL 2018 : जीत की हैट्रिक लगा चुकी Mumbai FC पुणे में ATK के खिलाफ उतरेगी

Advertisment

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज मेजबान मुंबई सिटी एफसी अपने घर मुंबई फुटबाल एरेना में एटीके के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में मुंबई की नजर लगातार चौथी हासिल कर इतिहास रचने पर होगी. जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई अगर यह मैच जीत जाती है तो वह आईएसएल के इतिहास में लगातार चार जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी. आईएसएल के इतिहास में अभी तक किसी भी टीम ने लगातार चार मैच नहीं जीते हैं. 

जोर्ज कोस्टा की टीम ने पिछले तीन मैचों में एक भी गोल नहीं खाया है. यह आंकड़ा निश्चित तौर पर एटीके को तनाव दे सकता है. इसके अलावा एटीके का डिफेंस भी उसके लिए चिंता का सबब है. एटीके ने आठ गोल खाए हैं जिसमें से पांच गोल एफसी गोवा के खिलाफ आए थे. 

मुंबई अंकतालिका में मौजूद शीर्ष-5 टीमों में इकलौती टीम है जिसका गोल अंतर निगेटिव है. इससे कोस्टा की 'रिजल्ट ओवर स्टाइल ऑफ प्ले' की नीति का पता चलता है. 

रोचक बात यह है कि एटीके और मुंबई ने अभी तक बराबर गोल किए हैं. हालांकि मुंबई ने तीन अंक एटीके से ज्यादा बार लिए हैं.

और पढ़ें:  Hockey World Cup: ऑफीशियल एंथम 'जय हिंद हिंद, जय इंडिया' का टीजर रिलीज

एटीके इस मैच में एफसी पुणे सिटी के खिलाफ मिली जीत के बाद आ रही है. उन्होंने पुणे से इमिलियानो अल्फारो को लोन पर अपनी टीम में जोड़ा है. एटीके ने कालू ऊचे के स्थान पर अल्फारो को लिया है. हालांकि 30 साल के इस स्ट्राकर को भी चोट लग गई है. इस वजब से कोच स्टीव कोपेल की टीम ने आस्ट्रेलिया के इली बाबाजी को टीम में लिया है जिनसे उम्मीद है कि वह मुंबई के डिफेंस को तोड़ेंगे. 

गेर्सन विएरा मिडफील्ड में अपना खेल जारी रखेंगे जबकि आंद्रे बिके और जॉन जॉन्सन अपनी सेंटर बैक पार्टनरशिप के साथ उतरेंगे. कोमल थाटल का राइट फ्लैंक पर होना मुंबई के लिए चिंता का सबब हो सकता है.

एटीके के लिए इस सीजन में प्रणॉल हल्दर और एवरटन सांतोस ने शानदार प्रदर्शन किया है. सांतोस ने खासकर मिडफील्ड की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला. मिडफील्ड हालांकि सांतोस की पोजीशन नहीं है.

और पढ़ें: World Championship Final: छठे गोल्ड पर मैरी कॉम की निगाहें, जीती तो बनेंगे यह रिकॉर्ड

दो शानदार प्रशिक्षकों के इस मुकाबले में यह देखना रोचक होगा कि कौन बाजी मारता है. 

Source : IANS

Indian Super League ISL Indian Football ATK Arnold Issoko Balwant Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment