एक गोल से पिछड़ने के बाद जमशेदपुर एफसी ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के मैच में बेंगलुरू एफसी को 5-1 से करारी शिकस्त देते हुए लीग का अंत जीत के साथ किया है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में एक समय बेंगलुरू ने बढ़त ले ली थी, लेकिन जमशेदपुर ने हार नहीं मानी और पहले हाफ का अंत बराबरी के साथ किया और फिर दूसरे हाफ में दनादन चार गोल करते हुए जीत हासिल की.
इस हार से बेंगलुरू के शीर्ष स्थान को नुकसान नहीं हुआ है. यह उसका लीग चरण का आखिरी मैच था और उसके 18 मैचों में 34 अंक हैं. इस मैच के साथ ही जमशेदपुर आईएसएल का सफर समाप्त हो गया है. उसने 18 मैचों में छह जीत, नौ ड्रॉ और तीन हार से हासिल 27 अंकों साथ पांचवें स्थान के साथ लीग का अंत किया है. शानदार फॉर्म में चल रही बेंगुलरू ने शुरुआत अच्छी की और जल्दी ही उसने एक गोल की बढ़त ले ली. बेंगलुरू के लिए 16वें मिनट में सेमोबई हाओकिप ने गोल कर उसे मजबूत कर दिया. इसमें गलती जमशेदपुर के डिफेंस की रही, जिसका फायदा हाओकिप को मिला.
ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश की 1 रन से रोमांचक जीत, सर्विसेस को हराया
अगस्तीन फर्नांडेज ने लाइन से गेंद क्लीयर की, जो सिसको फर्नाडेज के पास आई. यहां हाओकिप ने गेंद का पीछा किया और जमशेदपुर की गलती का फायदा उठाते हुए गेंद अपने पाले में ली और मौका देखते हुए उसे नेट में डाल बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया. एक गोल करने के बाद मेहमान टीम और हावी हो गई. उसने अपनी आक्रामकता में तेजी दिखाई. उसकी इस आक्रामकता से जमशेदपुर पर दबाव बनना लाजमी थी और इसी कारण वह 25वें मिनट में बेंगलुरू को पेनाल्टी दे गई. यहां जमशेदुपर के कप्तान टिरि ने एडमुनी लालरिनडिका पर फाउल किया और रैफरी ने तुरंत बेंगलुरू को पेनाल्टी दे दी.
मेहमान टीम के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का अच्छा मौका था, लेकिन जमशेदुपर के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने सिसको द्वारा ली गई पेनाल्टी पर शानदार बचाव करते हुए बेंगलुरू को दूसरा गोल नहीं कर दिया. सिसको हताश नहीं हुए. 29वें मिनट में उन्होंने गोल करने का एक और प्रयास किया. यहां उन्होंने एक लंबा शॉट खेला, लेकिन सुब्रत ने एक बार फिर उनके शॉट को बाहर कर दिया. जमशेदपुर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी. उसने बराबरी की कोशिश के लिए कई मौके बनाने चाहें लेकिन बेंगलुरू के डिफेंस की मुस्तैदी के कारण बॉक्स के अंदर जाना भी उसके लिए मुश्किल हो गया था.
ये भी पढ़ें- INDW vs ENGW: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, गुरुवार को खेला जाएगा आखिर मैच
पहला हाफ समाप्ति पर था और तभी जमशेदपुर को अगस्तीन फर्नाडेज ने बराबरी पर ला दिया. अगस्तीन की गलती के कारण ही बेंगलुरू को 1-0 की बढ़त मिली और अब इस खिलाड़ी ने अपनी गलती में सुधार करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. बराबरी करने के बाद मेजबान टीम में आत्मविश्वास बढ़ गया था और इसी के दम पर उसने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को दमदार खेल दिखाते हुए चार गोल करते हुए बेंगलुरू को हार सौंपी उसने आठ मिनट के भीतर चार गोल करते हुए बेंगलुरू को तगड़ा झटका दिया.
दूसरा गोल 54वें मिनट में माइकल सोसाइराज ने किया. इस गोल में उनकी मदद एमरसन गोमेस डी माउरा ने की. बेंगलुरू इस गोल के बाद बने दबाव से अपने आप को बाहर लाती उससे पहले ही 56वें मिनट में पाब्लो मोरगाड ने कार्लोस सोब्राडो की मदद से जमशेदपुर को 3-1 से आगे कर दिया. फिर अगले मिनट में पाब्लो मोरगाड ने अपना दूसरा गोल और जमशेदुपर का चौथा गोल कर बेंगलुरू की वापसी लगभग ना मुमकिन कर दी. जमशेदपुर यहीं नहीं रुकी और कार्लोस काल्वो ने 61वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 5-1 से आगे कर दिया. चार गोल से पिछड़ने के बाद बेंगलुरू के लिए वापसी की राह खत्म-सी हो गई थी. जमशेदपुर ने अच्छी डिफेंसिव खेल खेलते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा और जीत के साथ लीग चरण का अंत किया.
Source : IANS