ISL 6: आज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा गोवा एफसी का मुकाबला

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात यह है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ISL 6: आज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा गोवा एफसी का मुकाबला

गोवा बनाम नॉर्थईस्ट( Photo Credit : https://twitter.com/FCGoaOfficial)

Advertisment

एफसी गोवा आज यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की मेजबानी करेगी. मेजबान गोवा अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वह अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. टीम इस समय 11 मैचों में छह जीत के साथ 21 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. एफसी गोवा ने पिछले पांच मैचों में से लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पिछले सप्ताह ही उसका विजयरथ रोक दिया था.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों के लिए बजाई खतरे की घंटी, कही ये बड़ी बात

गोवा की टीम पहले गोल करने के बाद एक भी मैच नहीं हारी है और टीम को एक बार फिर से फेरान कोरोमिनास से काफी उम्मीदें होंगी, जो आठ मैचों में अब तक सात गोल कर चुके हैं. टीम सेट पीस बनाने में बेहतरीन रही है और उसने साथ ही ना कुछ स्थिति से भी 10 बार गेंद को नेट में डाला है. दूसरी तरफ रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. टीम के लिए गोल करना एक बड़ी समस्या रही है क्योंकि उसने अब तक केवल नौ ही गोल किए हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक लेंगे लैहमन

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात यह है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उरुग्वे के स्ट्राइकर फेडेरिको गालेगो के लौटने से नॉर्थईस्ट का आक्रमण मजबूत हुआ है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड हालांकि गोवा के खिलाफ घर के बाहर अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. लेकिन कोच जार्नी को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मिथक को तोड़ सकती है और महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से ब्रेक लेंगे कोच जस्टिन लैंगर, एंड्रयू मैक्डॉनल्ड निभाएंगे जिम्मेदारी

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पिछले पांच मैचों से एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और ऐसे में टॉप-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वह इस मैच में हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी.

Source : IANS

Sports News Indian Super League Football Football News ISL ISL 6 Indian Super League 6 FC Goa Northeast United Fc Goa FC
Advertisment
Advertisment
Advertisment