ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान में एफसी गोवा की मेजबानी करेगा जमशेदपुर एफसी

गोवा को टॉप पर पहुंचाने में फेरान कोरोमिनास और हुगो बोउमस का अहम योगदान रहा है. कोरोमिनास अब तक 13 गोल दाग चुके हैं जबकि बोउमस नौ गोल और सात असिस्ट कर चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान में एफसी गोवा की मेजबानी करेगा जमशेदपुर एफसी

जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा( Photo Credit : https://twitter.com/JamshedpurFC)

Advertisment

मेजबान जमशेदपुर एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में एफसी गोवा की मेजबानी करेगी. प्लेऑफ के लिए पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी गोवा 36 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर कायम हैं. गोवा अगर जमशेदपुर के खिलाफ गोल खेलकर एक अंक भी हासिल कर लेती है तो वह एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बवुमा

गोवा हालांकि अगर यह मैच हारती है तो फिर एटीके के पास बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतकर तालिका में टॉप स्थान हासिल करने का मौका होगा. क्लिफॉर्ड मिरांडा की टीम तालिका में अपनी अहमियत को अच्छे से जानती है और टीम ने अपने अब तक 17 मैचों में 41 गोल किए हैं. अगर वह दो गोल और करती है तो फिर वह अपने रिकॉर्ड को तोड़ देगी, जोकि उसने 2017-18 सीजन में किए थे.

ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड में बहाया पसीना

गोवा ने अपने अपने पुराने कोच सर्जियो लोबेरा के जाने के से सभी मैच जीते हैं. इन जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और अब वह जमशेदपुर के खिलाफ भी इस बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. गोवा को टॉप पर पहुंचाने में फेरान कोरोमिनास और हुगो बोउमस का अहम योगदान रहा है. कोरोमिनास अब तक 13 गोल दाग चुके हैं जबकि बोउमस नौ गोल और सात असिस्ट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप का सफर शानदार रहा: यशस्वी जायसवाल

जमशेदपुर की टीम पिछले पांच मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है. टीम 17 मैचों से 18 अंक लेकर आठवें नंबर पर है. टीम के मिडफील्डर ब्रेंडन फर्नांडीज और सेरिटन फर्नांडीज पहले ही निलंबित हैं. आयरनडो को उम्मीद है कि इन मुख्य खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद उनकी टीम गोवा से पिछली हार का बदला लेगी.

Source : IANS

Sports News Indian Super League Football News ISL ISL 6 FC Goa Jamshedpur FC
Advertisment
Advertisment
Advertisment