IPL 2025 : आईपीएल 2025 की चर्चाएं शुरू हो गई है. सभी फ्रेंचाइजी टीमें मेगा ऑक्शन के लिए अपना प्लान तैयार करने में जुट गई है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदली नजर आएगी. इस बीच एक और अहम खबर सामने आयी है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट में मैचों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. लेकिन इस सीजन में 74 मैच ही खेले जाने की संभावना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
'इकोनॉमिक्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने कहा, ''हमने आईपीएल 2025 के लिए अभी 84 मैच के आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. प्लेयर्स पर पहले से ही ज्यादा लोड है. हालांकि यह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है. लेकिन BCCI तय करेगी कि 74 मैच खेले जाएंगे या फिर 84 मैच.'' हालांकि बीसीसीआई के मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो IPL 2025 और 2026 के सीजन 84 मैच खेले जाने हैं.
आईपीएल 2026 में 84 मैचों की प्लान बन सकता है. इसके बाद आईपीएल 2027 में 94 मैच आयोजित करने का प्लान बन सकता है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल टीवी और डिजिटल राइट्स के ऑनर्स, स्टार इंडिया और वायकोन18 74 मैचों के पक्ष में हैं. वहीं फ्रेंचाइजी 84 मैचों के पक्ष में है.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. आईपीएल के नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. हालांकि आगामी मेगा ऑक्शन से पहले ऐसी खबर सामने आ रही है कि BCCI रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? जय शाह ने बता दिया