IRE vs SA: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान पर कभी ही हुआ हो. दरअसल आयरलैंड के सामने साउथ अफ्रीका का हाल बेहाल हो गया तो टीम के कोच को मजबूरन फील्डिंग करने मैदान पर उतड़ना पड़ा.
दरअसल अबू धाबी में गर्मी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी काफी थक गए थे. ऐसे में कोच जेपी डुमिनी (JP Duminy) को फील्डिंग के लिए मैदान में उतरना पड़ा. इस दौरान उन्होंने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनकी तारीफ हो रही हैय जेपी अपने दौर के शानदार फील्डर में से एक थे. वह आज भी काफी फिट हैं. उनकी फील्डिंग देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि वह इस टीम के कोच हैं.
इस मैच की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए. कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली. वहीं हैरी टेक्टर ने 60 रन, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 45 रन और कर्टिस कैम्फर ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए लिजाद विलियम्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा ओटनील बार्टमैन और एंडिले फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल की सिर्फ ये टीम 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, सभी हैं मैच वीनिंग प्लेयर्स
यह भी पढ़ें: Hong Kong Sixes: 5-5 ओवर का मैच और टीम में होंगे सिर्फ 6 खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा भारत
यह भी पढ़ें: CPL 2024 में धमाल मचाने वाले इन 5 प्लेयर्स का IPL 2025 में रिटेन होना तय, 40 साल का खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल