Advertisment

टीम में एंट्री भूल जाओ, बांग्लादेश टी 20 सीरीज में मौका न देकर बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को दिया साफ संदेश

IND vs BAN T20 series : बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने इस अनुभवी गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
is this end for Yuzvendra Chahal as he was not selected for IND vs BAN T20 series

IND vs BAN T20 series (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. 15 सदस्यीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे.   सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों आराम दिया गया है. वहीं मयंक यादव, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है.लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर से एक अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है.

इस दिग्गज को मौका नहीं 

टी 20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के रुप में दो स्पिनर्स को मौका दिया गया है लेकिन अनुभवी स्पिनर और टी 20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है. लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे चहल को एक बार फिर टीम में जगह न देना कहीं न कहीं बीसीसीआई का उनको साफ संदेश है कि वो अब उनसे आगे बढ़ चुकी है और उनकी टीम में वापसी मुश्किल है.

करियर पर नजर

भारत की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी 20 विश्व कप 2024 की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और उसके बाद से लगातार उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. हाल में काउंटी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था इसके बावजूद उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. चहल ने भारत के लिए 80 टी 20 में 96 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया स्कवॉड पर नजर 

टीम में बतौर बल्लेबाज टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग को जगह दी गई है. वहीं विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिली है.ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, और मयंक यादव को जगह दी गई है. वहीं स्पिनर के रुप में रवि विश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है.

 

ये भी पढ़ें-  SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए अबूझ पहेली बने श्रीलंकाई स्पिनर, 1 दिन में कीवी टीम ने गंवाए 13 विकेट, पारी से लगभग तय

ये भी पढ़ें-  अभी अभी आई बड़ी खबर, बनारस के लोगों की लग गई लॉटरी, पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की T20 टीम, इसे मिलेगी कप्तानी!

cricket news in hindi yuzvendra chahal IND vs BAN T20 series
Advertisment
Advertisment
Advertisment