Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम को A,B,C,D 4 ग्रुप में बांटा गया है. इन 4 ग्रुप में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है साथ ही उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो युवा हैं और टीम के लिए खेल चुके हैं लेकिन बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को दिलीप ट्रॉफी में भी जगह नहीं दी है जो अक्सर भारतीय टीम में जगह न बना पाने की वजह से चर्चा में रहता है.
इस धाकड़ खिलाड़ी को जगह नहीं
दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने 4 ग्रुप में जो टीम घोषित की है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, एन जगदीशन, अभिषेक पोरेल, आर्यन जुयाल,केएस भरत को बतौर विकेटकीपर जगह मिली है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि सैमसन अक्सर भारतीय टीम में जगह न मिल पाने की वजह से चर्चा में रहते हैं. सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था जबकि उन्होंने अपने आखरी वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में शतक जड़ा था.
दिलीप ट्रॉफी के लिए घोषित टीम
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वाथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर खत्म? सामने आया बड़ा अपडेट